थाना उत्तर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश ।
 गिरोह के 06 अभियक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
 कब्जे से लूट/चोरी के 15 अदद मोबाइल फोन , व घटना में प्रयुक्त 02 अदद काली पल्सर मोटरसाईकिल व 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में लूट/चोरी के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.06.2024 चौकी आगरा गेटक्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नाले के पटरी रहना से लूट करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तगण को अलग- अलग स्थानो से छीने गये चोरी/लूट के 15 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद काली पल्सर मोटर साईकिल व 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण ने बताया कि अभियुक्तगण प्रतिदिन अलग–अलग स्थानों से राह चलते लोगो से मौका पाकर उनके मोबाइलो को मोटर साइकिल से लूट कर भाग जाते थे । उपरोक्त अभियुक्तगण थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 390/2024 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये वाँछित अभियुक्तगण है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. देवेन्द्र गोस्वामी उर्फ करुआ पुत्र बबलू गोस्वामी निवासी एके टाकीज के पास विजयनगर छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. कृष्णा वर्मा पुत्र जमुना दास निवासी स्वर्ग आश्रम के पास छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. छोटू वर्मा पुत्र सीताराम एके टाकीज के पास छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. सीपू गुप्ता उर्फ सतेन्द्र पुत्र राकेश गुप्ता निवासी एके टाकीज के पास पथवारी मन्दिर के सामने छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
5. शिवम पुत्र वीरी सिंह निवासी गोलेहोटल रामनगर छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
6. राघव उर्फ राघवेन्द्र पुत्र साहूकार वर्मा निवासी रामनगर छारबाग थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त देवेन्द्र गोस्वामी उर्फ करुआ
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 392/411भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कृष्णा वर्मा
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त छोटू वर्मा
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 392/411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सीपू गुप्ता
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 392/411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 392/411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राघव उर्फ राघवेन्द्र
1. मु0अ0सं0 390/24 धारा 392/411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 392/24 धारा 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 205/2020 धारा 147/148/149/323/504/506/354/452 भादवि व 3(1) द ध SC/ST ACT थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण-
1. 15 अदद मोबाइल फोन
2. 02 अदद मोटर साइकिल काली पल्सर
3. 02 अदद तमंचा 315 बोर
4. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. उ0नि0 अमित तोमर सर्विलांस प्रभारी जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. उ0नि0प्रि0 स्वप्निल कश्यप थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. है0का0 200 अशोक कुमार राघव थाना उत्तर फिरोजाबाद
6. हे0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
7. है0का0 807 नीलेश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
8. है0का0 295 सत्यदेव सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. का0 723 कृष्ण कुमार सर्विलांस सैल जनपद फिरोजाबाद
10.का0 150 रवि कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh