थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से एक स्पलैण्डर बाइक, मोटरसाइकिल के पार्ट्स व अवैध असलहा बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरों / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.06.2024 को चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, तलाश वांछित अपराधी में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. आकाश पुत्र बीरी सिंह निवासी नगला पचिया नई आबादी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 28 वर्ष 2. शिवम सिंह पुत्र स्व0 सुगर सिंह निवासी हंस वाहिनी स्कूल वाली गली नाले की पुलिया हिमायुंपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 413/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि जिनके कब्जे से मो0सा0 का इंजन जिसका नं0- HA10EFCHB22649 व 02 शोकर व एक अदद मो0सा0 UP 83 AL 3405 स्पलेन्डर प्लस अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट बरामद हुई तथा अभि0 आकाश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 414/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-आकाश पुत्र बीरी सिंह निवासी नगला पचिया नई आबादी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-413/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0- 414/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
2-शिवम सिंह पुत्र स्व0 सुगर सिंह निवासी हंस वाहिनी स्कूल वाली गली नाले की पुलिया हिमायुंपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-413/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रशि0 श्री सुधीर कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5. का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
6. का0 958 राहुल कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh