फर्रुखाबाद दशहरा गंगा स्नान करने गए तीन लोगो की डूबने से हुई मौत.
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र कैलाश नगर निवासी हरवीर लकी अंकित फर्रुखाबाद दशहरा गंगा स्नान करने गए थे गंगा स्नान के चलते डूबने से तीन लोगो की मौत हो गई मौत वही सूचना पर परिवार वालो का रो रो कर हुआ बुरा हाल परिवार के लोगों ने बताया कि हमारे दो बेटे सकुशल फर्रुखाबाद गंगा स्नान करने के लिए गए थे गंगा स्नान करते समय पानी का तेज वाह हो जाने कारण डूबने से मौत हो गई वही फर्रुखाबाद प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से तीनों सबों को ढूंढ कर बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम करा कर परिवार जनों की सुपुर्द कर दिया
About Author
Post Views: 1,214