फ़िरोज़ाबाद पुलिस और लुटेरा गिरोह के बीच पायनीयर पुल के पास हुयी मुठभेड़,दों बदमाश अरेस्ट,1बदमाश के लगी गोली,पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से 2 देशी तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है।
पुलिस का कन्धा लेकर लगड़ाता हुआ चल रहा रोहित उर्फ़ लाला शातिर बदमाश है, इसके साथ निखिल को पुलिस ने सोमबार की रात करीव 9 बजे मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया है, मुठभेड़ के दौरान रोहित उर्फ़ लाला के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है,तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है,पुलिस की मानें तो दोनों ने अपने साथियो के साथ मिलकर भट्टा स्वामी से लूट की थी, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दों देशी तमंचा कारतूस बरामद किये है।
About Author
Post Views: 1,192