एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 03 वर्षीय गुमशुदा बालिका को सूचना मिलते ही तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए मात्र 02 घंटे में सकुशल बरामद कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद श्री सर्वेश कुमार मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री हिमांशु गौरव के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस द्वारा तलाश गुमशुदा हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लग्नशीलता से गुमशुदा बालिका एकता पुत्री देवानन्द निवासी किशन नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 03 वर्ष की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम के अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप उक्त गुमशुदा बालिका को मात्र 02 घण्टे में तलाश कर सकुशल बरामद किया गया । उक्त गुमशुदा बालिका अपने घर किशन नगर से खेलते खेलते गुम हो गयी थी । बालिका को सकुशल बरामद कर माता पिता को सुपुर्द किया गया ।

गुमशुदा बालक का नाम/पता—
1. एकता पुत्री देवानन्द निवासी किशन नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 03 वर्ष
बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 राकेश कुमार गिरी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. का0 895 चतुर्भुज बघेल थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. म0का0 83 राधारानी थाना उत्त जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh