एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना दक्षिण पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त दिलीप पुत्र सुरेश निवासी नगला अमान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 117/24 धारा 328/379/411 भादवि में मय बरामद चोरी की मो0सा0 टीवीएस स्पोर्ट रंग काला रजि0 न0 यूपी 83 बीके 3658 जिसका इसका इंजन न0 AK2NN3105867 है तथा चैसिस न0 MD625CK25N3N06058 सम्बन्धित मुकदमा उपरोक्त के नगला भाऊ तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-दिलीप पुत्र सुरेश निवासी नगला अमान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-117/24 धारा 328/379/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण
2. उ0नि0 श्री ओंकारनाथ थाना दक्षिण
3. है0का0 366 संदीप सिंह थाना दक्षिण
4. का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण
5. का0 1188 मोहित कुमार थाना दक्षिण

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh