जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर ईद-उल-अजहा पर्व की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया।

नमाज अदा करने वाले बंधुओं को फिरोजाबाद पुलिस द्वारा दी गई हार्दिक बधाई

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा ईद-उल-अजहा पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों/मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई । सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ईद-उल-अजहा त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों/मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । जनपदीय पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh