फ़िरोज़ाबाद के शहर प्राइवेट ट्रामा सेंटर में मरीज के तिमारदारो को अस्पताल के गार्ड ऒर स्टाप ने मारपीट कर दी, उसके बाद लोगों ने खूब हंगामा किया, मोके पर पहुंची पुलिस दों लोगों लिया हिरासत
वीओ -अस्पताल के बाहर भीड़ ऒर पुलिस खड़ी है, पीड़ित माँ बेटा का आरोप है उसको ऒर उसकी बूढ़ी माँ को अस्पताल के गार्ड ऒर स्टाप ने इतना पीटा की वह लहू लुहान हो गया, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी, पुलिस ने दों लोगों को हिरासत में ले लिया है, बताया जाता है मैनपुरी जिले के सतेंद्र ऒर अपने रिश्तेदार मरीज को देखने आये थे, इसी दौरान अस्पताल के स्टाप से कहासुनी हो गयी, उसके गार्ड ऒर स्टाप ने मिलकर मारपीट कर दी, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, घायलों को मेडिकल ऒर इलाज के लिए भेज दिया है
About Author
Post Views: 1,190