यातायात पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति के गुम हुए बैग (जिसमें सोने, चाँदी के आभूषण कीमत करीब 01 लाख रूपये) को ढूँढकर बैग मालिक को सकुशल किया सुपुर्द ।

आज दिनांक 16-06-2024 को एक व्यक्ति द्वारा शिकोहाबाद चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि मेरा लाल बैग में छूट गया है जिसमें सोने चाँदी के आभूषण व कपड़े हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा ऑटो की तलाश की गयी जो कि मैनपुरी चौराहे पर खड़ा मिला एवं बैग सीट के पीछे मिला । बैग को खुलवाकर देखा तो उसमें सोने के कुंडल कान की झुमकी अँगूठी चाँदी खंडवा व अन्य सामान मिला जिसकी कीमत करीब 01 लाख रूपये है । टीएसआई श्री राजेश कुमार, है0का0 धर्मेन्द्र सिंह चालक अनिल कुमार पीआरडी संजीव कुमार व ऑटो चालक सनी कुमार द्वारा बैग को बैग मालिक सिंटू पुत्र हरीशचन्द्र नूरपुर थाना ओछा मैनपुरी को सकुशल सुपुर्द किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh