आज दिनांक 15-06-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस व जायन्ट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति फिरोजाबाद के सहयोग से जनपद के मुख्य जैन मंदिर चौराहे पर बनवाए गए पुलिस बूथ का अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बताया गया कि बनाए गए पुलिस बूथ में ड्यूटी करने के पश्चात ट्रैफिक पुलिसकर्मी थोड़ी देर के लिए रैस्ट के लिए रूकते हैं । इसके अलावा आने जाने वाले कोई भी व्यक्ति चौराहे पर किसी समस्या से परेशानी से ग्रसित होता है जैसे एड्रेस, हॉस्पीटल, शॉप, ऑटो, बस, ट्रेन आदि की जानकारी कर सकता है एवं धूप आदि से चक्कर आने पर थोड़ी देर रैस्ट कर सकता है व पानी भी पी सकता है । इस दौरान यातायात प्रभारी, जायन्ट्स ग्रुप की समस्त महिला मैम्बर एवं यातायात पुलिस टीम मौजूद रही ।
About Author
Post Views: 1,211