थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर अजय जाटव को चोरी की 02 मोटर साईकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14.06.2024 को अभियुक्त अजय जाटव पुत्र ब्रजकिशोर को एक चोरी की मोटर साईकिल केटीएम ड्यूक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ की तो अभियुक्त की निशादेही से एक मोटर साईकिल होण्डा साइन बरामद की गयी और अभियुक्त ने बताया कि ये मोटर साईकिल मैने चोरी की थी और कुछ मोटर साईकिल मैने अपने साथी कृष्णा पुत्र हाकिम सिंह निवासी दौलतपुर बैजुआ थाना सिरसागंज फिरोजाबाद के साथ चोरी की थी । मेरे साथी कृष्णा उपरोक्त को दिनांक 10.06.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त अजय जाटव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अजय जाटव पुत्र ब्रजकिशोर निवासी दौलतपुर थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1. मोटर साईकिल ड्यूक केटीएम प्लेट नम्बर फर्जी UP92AB2837, चैसिस नं0 MD27PCXL3LC072826 इंजन नं0 N93604079, रजिस्ट्रेशन का सही प्लेट नम्बर BR01ES5075 ।
2. होडासाईन रंग काला प्लेट पर UP83Y लिखा है, आगे का नं0 मिटा हुआ, चैसिस नं0 ME4JC36JJC7175019 ।

आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 358/24 धारा 379/411 भादावि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 362/24 धारा 411/414 भादावि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 371/2024 धारा 411/414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री साहब सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रशि0 गुलफाम सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 962 अमन छोंकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh