फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव कपावली के समीप नींद की झपकी आने से थ्री व्हीलर टेम्पो असंतुलित होकर पलटा, हादसे में टेम्पो सवार आधा दर्जन लोग हुये घायल,इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -कहते है सड़क हादसे के मुख्य तीन कारण होते है नशा नींद और तेज रफ़्तार,, नींद की झपकी आने से एक थ्री व्हीलर टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया, हादसे में टेम्पो सवार आधा दर्जन लोग घायल हुये है, जिसमे दो बच्चे तीन महिलाएं भी शामिल है, थ्री व्हीलर टेम्पो फ़िरोज़ाबाद से कपावली के लिए जा रहा था,मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है,
About Author
Post Views: 1,282