जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गंगा दशहरा, बकरीद के त्यौहारों को शांति व सकुषलता से सम्पन्न कराने के लिए सभी पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों व सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करने के बाद आज शुक्रवार को उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ यमुना के घाटों का निरीक्षण किया। वहां उन्होने टीले वाले हनुमान मन्दिर घाट के निरीक्षण के दौरान फिरोजाबाद एसडीएम, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं एसपीआरए व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देष दिए कि वह घाटों पर स्नान करने आने वाले श्रृद्धालुओं का विषेष ध्यान रखें स्नान के दौरान कोई भी दुर्घटना न होने पाए, इसके लिए उन्होने वीडीओ व तहसीलदार को निर्देष दिए कि वह यमुना के प्रमुख चारों घाट टीले वाले हनुमान मन्दिर घाट, पसीने वाले हनुमान मन्दिर घाट, मडुआ माता मन्दिर घाट व शंकरपुर घाटों पर सुरक्षित गहराई तक फ्लैग व संकेतांक लगाए जाए ताकि किसी भी श्रृद्धालू को गहरे पानी में जाने से रोका जा सके। उन्होने एसडीएम सदर व तहसीलदार को निर्देष दिए कि वह गंगा दषहरा वाले दिन राहत और बचाव के पूरे इंतजाम सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि वह लेखपाल व तहसील की टीमों को लगाकर रखें और उस दिन साउण्ड सिस्टम भी लगाए जाए जिससे लगातार उद्घोश होता रहे।
यमुना नदी पर बने पुल से युवा चडकर और फिर वहां से यमुना में कूदकर स्नान करते है जिससे पूर्व में कई घटनाऐं हुई है, यमुना में पानी कम होेने से किसी को भी चोट लग सकती है अथवा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है इसके लिए उन्होने एसपी ग्रामीण को निर्देष दिए कि वह यमुना पर बने पुल के उपर पुलिस फोर्स तैनात करें, ताकि वहां से कोई भी स्नान नही कर पाए और दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होने वीडीओ को निर्देष दिए कि वह यमुना के सभी घाटों पर साफ सफाई कराना सुनिष्चित करें। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्टेªट कृति राज, एसपीआरए, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, तहसीलदार पुश्कर मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीडीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh