आज दिनांक 14.06.2024 को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे जिला कृषि अधिकारी, उद्यान निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विधुत, अधिशासी अभियन्ता सिचाई, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम / चतुर्थ, वरिष्ठ वैज्ञानिक उधान कृषि विज्ञान केन्द्र, महाप्रवन्धक जिला सहकारी बैंक, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक अभियन्ता ICDP, सहायक अभियन्ता ट्यूबवेल, जिला प्रवन्धक अग्रणी वैक, आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिस कृषकों का भूमि अकंन नही हुआ वह कृषक मुख्यालय स्तर हैल्पडेस्क पर अपने अभिलेख जमा कर सकते है। जिस कृषकों की ई०के०वाई०सी० नही हुई है वह कृषक जनसेवा केन्द्र / कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से भी ई०के०वाई०सी० करा सकते हैं। एन०पी०सी०आई० जिन कृषकों की नही हुई वह कृषक बैंक खाते को आधार से लिंक करा ले। प्रधानमंत्री कुसुम सोलरपम्प योजना विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को बताया गया कि इस वर्ष किसानों को बीज की सब्सिडी पी०ओ०एस० के माध्यम से दी जायेगी जिसमे कृषकों को कृषक अंश जमा करके बीज गोदाम से कृषक वीज आवश्यकता अनुसार वीज ले सकता है। उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। भूमि संरक्षण अधिकारी चतुर्थ द्वारा कृषकों के हित मे चलायी जा रही योजना वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाव योजनान्तर्गत जिला फिरोजाबाद का लक्ष्य शासन के द्वारा निर्धारित किया गया जो कि 52 का लक्ष्य है, उक्त्त योजनान्तर्गत तालाबों का आकार 22x20x3 मी० है। जिसमें कुल लागत 105000 रू० आती है, जिसमें से 50 प्रतिशत अनुदान राशि डी०बी०टी० के माध्यम से लाभार्थी को दो किश्तों के माध्यम से दिया जाता है। सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा कृषकों को मत्स्य विभाग कि योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर समाधान करने के निर्देश दिये गये प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रतिनिधि को निर्देश दिये गये कि फसल बीमा का प्रचार-प्रसार हेतु मुख्यालय स्तर पर व विकास खण्ड स्तर पर होर्डिंग लगाकर कृषकों फसल बीमा के वारे में जागरूक किया जा सकें, खरीफ में फसल धान, बाजरा, मक्का एवं तिल नोटिफाइड फसल है। फसल बीमा की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 है, कृषक भाई जल्द से जल्द अपना बीमा करा लें। कृषक भाईयों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये।
कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh