डीएम एसएसपी ने गंगा दशहरा व बकरीद के त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरूओं व संभ्रांन्त नागरिकों के साथ की बैठक।
सड़कांे पर नमाज नही पडी जाएगी, कुर्बानी के वीडीयो न बनाऐ और न सोशल मीडीया पर  करें शेयर- डीएम व एसएसपी
आगामी गंगा दषहरा व ईद उल अजहा बकरीद एवं अन्य त्यौहारों को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हिन्दु-मुस्लिम धर्म गुरूओं व संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर त्यौहारों को प्रेम सौहार्द व भाई चारें के साथ मनाने की अपील की।
जिलाधिकारी  ने बैठक में आये सभी धर्मों के संभ्रात नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए इस बैठक में आये है और यहां से जाने के बाद अपने क्षेत्र में अपने लोगों को बताना होगा कि अपने शहर व जिले की खुषहाली के लिए अमन चैन कितना आवष्यक है इसके लिए हम सभी को प्रेम सौहाद्र व भाईचारे के साथ एक दूसरों को गले मिलकर त्यौहारों को मनाना है। उन्होने सभी उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों का आहवाहन करते हुए अपील की है कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगें। उन्होने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। उन्होने जनपद वासियों का आहवाहन करते हुए अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण कराया जा सके।
उन्होने बताया कि शासन से स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि त्यौहारों को पारम्परिक ढंग से मनाया जाये और किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आरम्भ न किया जाये। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खास तौर से त्यौहार के समय अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी सड़कों पर और खुले में ना करें प्रतिबंधित जगह में ना करें प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी ना करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे, उन्होने यह भी कहा कि कुर्बानी का वीडीयो न बनाए और न सोषल मीडीया पर शेयर न करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कडी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त सोषल मीडीया पर भ्रामक खबरों पर न विष्वास करें और न आगे फोरवर्ड करें, पुलिस लाइन में स्थापित सोषल मीडीया सेल 24 घण्टे सभी सोषल साइटों पर निगरानी कर रही है भ्रामक व असत्य पोस्ट करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद में सभी स्थानों में पुलिस की व्यवस्था चाक चैबन्द कर दी गई है और सभी चैराहों पर पिकिट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीम जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं की जाएगी उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना, चैकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के लिए कोई नई जगह न चुने, कुर्बानी के लिए पहले से ही चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी की रस्म अदा की जाये। उन्होने यह भी अपील की है कि कुर्बानी बन्द जगह पर की जाये और उसके अवशेष को नगर पलिका, नगर पंचायत के सहयोग से यथोचित निस्तारण कराया जाये। बैठक के दौरान हिकमत उल्लाह, मुन्ना लाल शास्त्री, असलम भोला, हनीफ खाकसार आदि ने आगामी त्यौहारों को लेकर अपने सुझाव साझां किए और भरोसा दिलाया कि हम सभी लोग प्रेम सौहार्द के साथ त्यौहारों को मनाऐंगे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, अपर जिलाधिकारी विशू राजा, नगर आयुक्त घनष्याम मीणा, ज्वाइंट मजिस्टेट कृति राज, सभी उप जिलाधिकारी, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व धर्मगुरू व सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh