थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों से चोरी किया गया सामान बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी / नकबजनी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. जीतू व 2. अमर सिंह को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.06.2024 को जे0 वी0 इण्टर कालेज अलीनगर कैंजरा के पास हिरनगाँव को जाने वाले रास्ते पर हिरनगाँव की ओर टूण्डला से मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है । अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 11.06.2024 को वादिया बन्दना पुत्री श्री फतेह सिंह निवासी नगला गोला पोस्ट राजा का ताल जिला फिरोजाबाद थाना टूण्डला द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 06.06.2024 को उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा उसका मोबाइल व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये गये है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 379/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था । व वादी निर्मल जैन पुत्र बुधैसेन जैन निवासी 23/5 एस.एन रोड थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 04.06.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी फैक्ट्री से लोहे का सामना चोरी कर लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 367/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान – जे वी इण्टर कालेज अलीनगर कैंजरा के पास हिरनगाँव को जाने वाले रास्ते पर हिरनगाँव की ओर करीब 300 मीटर आगे थाना टूण्डला फिरोजाबाद समय 04.50 बजे दिनांक 12.06.2024

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. जीतू पुत्र शेर सिंह निवासी ठार पूठा किराये का मकान अनिल यादव पानी की टंकी के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद । मूल पता मकान न0 130 पचवान कालोनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. अमर सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी प्रेमनगर गली न0 01 पैट्रोल पम्प के सामने वाली गली थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद पुत्र जगदीश प्रसाद दिवाकर निवासी रुधू नगला बीच थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1-01 अदद मोबाइल ओप्पो ।
2-01 मोबाइल वीवो ।
3-अभियोग से सम्बन्धित 2000 रुपये ।
4-01 अदद चाकू ।

फरार अभियुक्त-
1. सिन्टू उर्फ सिन्टौला पुत्र शेर सिंह निवासी ठार पूठा किराये का मकान अनिल यादव पानी की टंकी के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद मूल पता मकान न0 130 पचवान कालोनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार मिश्र फिरोजाबाद
3. उ0नि0 प्रेमचन्द्र थाना टूण्डला फिरोजाबाद
4. हे0का0 654 माधव सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद
5. का0 885 गौरव रावत थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. का0 34 हरिशचन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh