कुम्हारी/माटीकलां के कारीगरों को मिलेगा रोजगार एवं “उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड” करायेंगा इलैक्ट्रोनिक चाक वितरण
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा माटीकलां बोर्ड का गठन किया गया है, एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा जनपदों को लक्ष्य आवंटन किये गये है, इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हो रहे नुकसान के परिपेक्ष्य में प्लास्टिक निर्मित वर्तनो का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसके विकल्प के रूप में मिट्टी से निर्मित पात्रों का उपयोग व कुम्हारी कलां को बढावा देने के लिए माटीकलां से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को वर्तमान में प्रशिक्षित कराते हुए, माटीकलां के उत्पादों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके लिए विभाग द्वारा माटीकलां के कारीगरों को निशुल्क टूल किट्स का वितरण किया जायेगा, इच्छुक अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन ऋण आवेदन की सुविधा है। जिसकी वेबसाइट upmatikalaboard.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी से सम्पर्क कर सकते है। मो० नं0:- 9580503124