थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10-06-2024 को जनसेवा केन्द्र संचालक पर फायरिंग करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
एक अभियुक्त सौरभ पैर में गोली लगने से हुआ घायल ।
👉 मोटरसाइकिल टकराने को लेकर आपस में हुआ था विवाद….
👉 जनसेवा केन्द्र संचालक ने दोनों युवकों को आपस में लड़ने से किया था मना….
👉 अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद….
दिनांक 10.06.2024 को वादी श्री कुलदीप बघेल द्वारा थाना सिरसागंज पर तहरीर दी गयी कि मैं कठफोरी में जनसेवा केन्द्र चलाता हूं । आज दोपहर करीब 15.00 बजे मेरी दुकान के सामने 02 अज्ञात बाइक सवारों की मोटरसाइकिल आपस टकरा गयी थी जिसमें दोनों में आपस में विवाद हो गया । मैने दोनों को लड़ने से मना किया और वहां से भेज दिया । थोड़ी देर बाद 02 मोटरसाइकिलों पर कुछ युवक आये और मेरी दुकान पर फायरिंग कर दी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिरसांगज पर मु0अ0सं0 270/24 धारा 307/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अक्षीधक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी तभी आज दिनांक 11-06-2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कल दिनाँक 10-06-2024 को जनसेवा केन्द्र संचालक पर फायरिंग करने की घटना में शामिल 01 वाँछित अभियुक्त मंगू उर्फ वीर बहादुर पुत्र दुर्गापाल सिंह निवासी आसपुरा थाना करहल जनपद मैनपुरी अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से शिकोहाबाद नहर पटरी से शिकोहाबाद की ओर से जा रहा है जो कहीं भागने की फिराक में है ।
सूचना का संज्ञान लेकर थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबन्दी शुरू कर दी । थोडी देर बाद पुलिस टीमों को एक मोटरसाइकिल पर 02 युवक आते हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें को रोकने का प्रयास किया गया तो वह अपनी मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगे परन्तु मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी । इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने का प्रयास किया । पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद मोटरसाइकिल होंडा शाइन बरामद हुयी है । घायल अभियुक्त सौरभ को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद भिजवाकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. वीर बहादुर उर्फ मंगू पुत्र स्वर्गीय दुर्गपाल निवासी आसपुरा थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
2. सौरभ चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी ग्राम नहेर्रा थाना खंदौली जनपद आगरा ।
बरामदगीः-
1-02 तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस ।
2- घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल होण्डा शाइन ।
अभियुक्त वीर बहादुर उर्फ मंगू का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 49/18 धारा 327/34/420 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2- मु0अ0सं0 270/24 धारा 307/504/506 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त सौरभ का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 270/24 धारा 307/504/506 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।