आयरन डीलर के यहां पर जीएसटी का सर्वे 4.5 लाख जुर्माना

फिरोजाबाद में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बृहस्पतिवार को सुहागनगर स्थित एक आयरन डीलर की फर्म पर सर्वे किया। सर्वे के दौरान करवंचना से जुड़ी अनियमिताएं मिलने पर मैसर्स बीएस आयरन पर 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना की राशि मौके पर ही वसूली गई। उपायुक्त सेंट्ररल जीएसटी मैनपुरी संभाग उमाशंकर विश्वकर्मा के निर्देशन में एक टीम बृहस्पतिवार को सुहागनगर स्थित मैसर्स बीएस आयरन की फर्म पर पहुंची। एक ऑनलाइन शिकायत के आधार पर सर्वे को पहुंची टीम ने आयरन सीट की बिक्री करने वाली फर्म पर मौजूद स्टॉक एवं कर भुगतान से जुड़ी पत्रावली में कई गडबड़ियां पकड़ी। कर भुगतान में गड़बडी मिलने पर जीएसटी की टीम ने फर्म पर करीब 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना की राशि मौके पर ही वसूल गई। टीम जीएसटी मोबाइल स्कॉट आशीष कुमार, पीडी शर्मा, मिथलेश बर्नवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh