थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया माल बरामद ।

विगत कुछ दिनों में थाना रामगढ क्षेत्र में हुई चोरियों के सफल अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.06.2024 को 02 नफर अभियुक्तगण 1- संजय पुत्र रामदास निवासी सैलई मरघटी थाना रामगढ फिरोजाबाद उम्र करीब 27 वर्ष , 2- पुष्पेन्द्र उर्फ सूखा पुत्र रामनाथ निवासी जगजीवन नगर सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष काले पानी की टंकी अब्बास नगर थाना क्षेत्र रामगढ़, से गिरफ्तार किया गया है व एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर (टुल्लु पम्प) लाल रंग सील सर्व मोहर सम्बन्धित मु0अ0सं0 348/24 धारा 457,380 भादवि0 व एक अदद टेम्पो रजि0 UP83CT9447 इंजन न0 AZXWPB86923 ,चेसिस न0 MD2B47AX0PWB12402 सम्बन्धित मु0अ0सं0 359/24 धारा 328,379 भादवि0 तथा एक अदद ई-रिक्सा (टिर्री) रजि0 न0 UP83 CT 7564 , चेसिस न0 M25 NA1BFNDE11862 सम्बन्धित मु0अ0सं0 351/24 धारा 379 भादवि0 बरामद किया गया है । अभियुक्तगण से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी व फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- संजय पुत्र रामदास निवासी सैलई मरघटी थाना रामगढ फिरोजाबाद उम्र करीब 27 वर्ष
2. पुष्पेन्द्र उर्फ सूखा पुत्र रामनाथ निवासी जगजीवन नगर सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष

कुल बरामदगीः-
टेम्पो ,एक अदद ई-रिक्सा (टिर्री) ,मोटर (टुल्लु पम्प) लाल रंग

आपराधिक इतिहास संजय–
1. मु0अ0सं0 0228/2022 धारा 392,411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास पुष्पेन्द्र उर्फ सूखा–
1. मु0अ0सं0 0286/2023 धारा 379,411 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2.निरीक्षक अपराध श्री रामप्रवेश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
3. उ0नि0 उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
4.प्र0उ0नि0 अंकित कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
5..है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
6.का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
7.का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
8. का01565 भूरी सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh