वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लडके बृजमोहन उम्र करीब 15 को तत्काल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया ।

आज दिनाँक-07/06/2024 को सूचनाकर्ता तोताराम पुत्र श्री रामसनेही निवासी छारबाग स्वर्गाश्रम के पास थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि मेरा लडका बृजमोहन उम्र करीब 15 वर्ष जो घऱ से बिना बताये कही चला गया है काफी खोजबीन के पश्चात भी कोई जानकारी नही हो पायी है । सूचनाकर्ता तोताराम उपरोक्त द्वारा दी गयी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर बृजमोहन उपरोक्त की तलाश व आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । गठित टीम द्वारा कुछ समय बाद ही प्रभावी कार्य़वाही करते हुए गुमशुदा बच्चे बृजमोहन उपरोक्त को रेलवे लाइन के किनारे थाना क्षेत्र लाइनपार से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0यूटी कृष्णा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-म0का0 1532 पूजा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh