ट्रक ने सीमेंट से भरी टैक्टर ट्राली में मारी जोरदार टक्कर, एक मौत तीन मजदूर घायल
फ़िरोज़ाबाद के न्यू बाईपास गांव सांथी पुल के निकट तेज रफ़्तार ट्रक ने सीमेंट से भरे टैक्टर ट्राली में मारी जोरदात टक्कर, एक मजदूर की मोके पर हुयी मौत,जबकि टीम मजदूर घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
बुधवार की सुवह फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के न्यू बाईपास सांथी पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ है, सीमेंट की बोरी से भरे टैक्टर ट्राली में तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसा इतना तेज था की रमाशंकर नामक मजदूर की मोके पर मौत गयी, जबकि नरेन्द्र ऒर भूरी सिंह ऒर अरबाज नामक तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है, टैक्टर सवार गांव दौलत पुर के निवासी है सीमेंट की बोरी लेकर शिकोहाबाद डालने जा रहे थे,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है