उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नालसा स्कीम 2024-25 के अनुपालन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05-06-2024 को श्री हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा जनपद न्यायालय प्रांगण में वृक्षाराेपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश, फिरोजाबाद द्वारा नीम का पौधा रोपित कर बताया गया कि नीम का पेड़ एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल होने के साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए आम जीवन में इसका खूब प्रयोग होता है। इसकी पत्तियों से लेकर बीज तक सब कुछ अत्यंत उपयोगी होते हैंं। इसी क्रम में जिस प्रकार वायुमंडल में गर्मी के प्रकोप बढता जा रहा है, पेडों से ही गर्मी से राहत मिल सकती है। इसके अतिरिक्त श्री पीयूष सिद्घार्थ अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखें जिससे आने वाली पीढियों को भी प्राकृतिक सौन्दर्य व सुविधाएं मिल सके।च
उक्त कार्यक्रम में श्री अरबिन्द कुमार सिंह-।। प्रधान न्यायाधीश फिरोजाबाद, श्री सुनील कुमार प्रथम अपर जिला जज, श्री नवनीत गिरी अपर जिला जज, श्री मुमताज अली अपर जिला जज एवं श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण, प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री पुनीता यादव एवं पर्यावरण व वन विभाग के कर्मचारीगण द्वारा सक्रिय सहभागिता करते हुए नीम, सदाबहार,गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh