फिरोजाबाद – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में फिरोजाबाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व नगर निगम द्वारा रामलीला मैदान स्थित तालाब में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अशोका, शीशम, गुड़हल, बेल, इत्यादि पौधे रोपे गये। जिसमें सरिता दीदी,निहाल चंद, सहायक नगर आयुक्त,
राम बाबू राजपूत, महाप्रबंधक जलकल,
नीरज पटेल,कर निर्धारण अधिकारी,
अजय मिश्रा, ड्राफ्ट मैन
मनोज कुमार, सफाई निरीक्षक
हरिओम वर्मा, अम्बेसडर, नगर निगम
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण को संतुलित कर मानव के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए आवश्यक है।
सभी अधिकारीयों नें बताया कि पेड़ प्रकृति के सुंदर और उपयोगी उपहार हैं पेड़ पुरुषों के महान दोस्त हैं। कई जीवित प्रजाति पेड़ों में रहते हैं। पेड़ कई जानवरों, पक्षियों और कीड़ों के प्राकृतिक निवास स्थान का निर्माण करते हैं पेड़ भूमि को उपजाऊ बनाने में मदद करते हैं।
तथा ज्योति भवन कैला देवी स्थित सेवाकेंद्र पर आज बच्चों के लिए अलौकिक दिव्य गुण एवं चरित्र निर्माण विषय पर समर केम्प का उद्धाटन जिला उद्यान अधिकारी संजीव वर्मा, खंड नगर शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार, सरिता दीदी, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल नें दीप प्रज्वलन कर किया।
इस समर केम्प में चरित्र निर्माण के लिए दिव्य गुणों के साथ मेंहदी, पेंटिंग, रंगोली, स्केचिन, क्राफ्ट आर्ट, इंलिश स्पीकिंग, सिंगिंग, ज़ुम्बा डांस, मैडिटेशन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये प्रशिक्षण 5 जून से 20 जून तक चलेगा उसके बाद अधिकारीगण व बच्चों नें सिलोड़ी बगीची में फूलों व तुलसी के पौधे लगाये तथा प्रकृति को शुद्ध बनाये रखने का बचन दिया।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक अनिल शर्मा, मीनू अरोरा, अंजना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल एवं सेंटर की बहने और अन्य भाई बहन मौजूद रहे।