दो दिन पूर्व से अगवा बच्ची का नाली में मिला शव
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
शिकोहाबाद: दो दिन पूर्व अगवा बच्ची महक का शव पंजाबी कालोनी कटरा मीरा में नाली में मिला शव। बच्ची की बेरहमी से की हत्या दाहिना हाथ कंधे से और कान काटा। तांत्रिक की क्रिया करने की भी आशंका। अरोपित बच्ची का फूफा गुलफाम दो दिन से है पुलिस हिराशात में । हत्या के मामले में और लोगों के शामिल होने की है संभावना। मृतक बच्ची का पिता आकिव ने मौके पर पहुंच कर की बच्ची की पहचान। आरोपी गुलफाम पर है। बच्ची को अगवा करने का आरोप। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पुलिस की लापरवाही दो दिन से हिरासत में होने के बाद भी पुलिस आरोपित से नहीं पता कर सकी बच्ची के बारे में। सीओ भी मौके पर पहुंचे।
About Author
Post Views: 204