भीषण गर्मी के चलते परिवार के 5 लोग फूड पोइजनिंग के हुये शिकार,
फ़िरोज़ाबाद के रामगढ़ इलाके में फूड पोइजनिंग होने से परिवार 5 लोगों की बिगड़ी तबियत, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
भीषण गर्मी पूरे शबाब पर है, जिसके चलते फ़िरोज़ाबाद शहर के 60 रोड रामगढ इलाके परिवार के 5 लोग उस बक्त फूड पोइजनिंग का शिकार हो गये, ज़ब परिवार के सभी लोगों ने रात का खाना खाया, उसके बाद परिवार एक एक करके सभी लोग बीमार पड़ गये, जिनको आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,चिकित्स्कों की मानें तो रखा हुआ व भोजन करने से फूड पोइजानिंग हुयी है, सभी मरीजों की स्थिति नियतरण है,
About Author
Post Views: 172