थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर शंकरपुर पुल थाना क्षेत्र बसई मोहम्मदपुर पर 01 अदद पेटी(50 पौआ) अवैध शराब (मस्ताना हरियाणा मार्का) के साथ अभियुक्त राजू उर्फ गट्टू उर्फ भट्टू उर्फ बाटू पुत्र चौखेलाल उर्फ चौबसिंह निवासी उस्मानपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बसई मौ0पुर पर मु0अ0सं0 72/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम- पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
01. राजू उर्फ गट्टू उर्फ भट्टू उर्फ बाटू पुत्र चौखेलाल उर्फ चौबसिंह निवासी उस्मानपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण–
01. 01 अदद पेटी (50 पौआ) अवैध देशी शराब (मस्ताना हरियाणा मार्का) ।
आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 44/2010 धारा 394/411 भादवि थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
02. मु0अ0सं0 71/2011 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
03. मु0अ0सं0 72/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
01. पारुल मिश्रा – थानाध्यक्ष थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
02. मनिन्द्र कुमार – चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
03. कां0 1223 अनुरूद्ध कुमार – थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
04. कां0 1539 अंकित यादव – थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबा