फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के असमत नगर इलाके में बच्चों के बिवाद में दों पक्षों में चले लाठी डंडे, एक किशोरी समेत 4 लोग घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – देर रात करीव साढ़े 12 बजे असमत नगर इलाके हाशिम ऒर रासिद नामक दों पक्षों में ख़ूनी सघर्ष हो गयी,जिसमे एक ही पक्ष की यानि हाशिम पक्ष की तरफ से एक किशोरी समेत 4 लोग घायल हुये है, घटना के पीछे बच्चों के बीच हुये विवाद की बजह बताई जा रही है, पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जाँच शुरू कर दी है
About Author
Post Views: 178