बकरा खरीद कर आ रहे ।बकरो से भरे ऑटो को केंटर ने मारी टक्कर एक कि मौत तीन घायल

फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाइवे नौशहरा के पास जसबंत नगर इटावा से बकरे खरीद कर ऑटो से आ रहे ऑटो सवारों को केंटर ने पीछे से टक्कर मार दी ऑटो पलट गयाऑटो सवार चार घायल हो गए सूचना पर पहुंची थानां शिकोहाबाद पुलिस घायलों को लेकर शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय लायी जहाँ एक घायल को मृत घोषित कर दिया तीन का उपचार चल रहा है मृतक भूरी सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी कोंडरा थाना अवागढ़ एटा के शव को थाना शिकोहाबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है।घायल शमद फरहान अजान का उपचार चल रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार