बेसमेंट की नीव खोदते समय मिट्टी धसकने से दबाकर हुई मजदूर की मौत, परिजनो में मचा कोहराम

शव घटनास्थल पर ले जाकर सड़क पर रखा, पुलिस समझाने में जुटी

फ़िरोज़ाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र मातावाला मंदिर के पास बगीची में बेसमेंट में नींव की खुदाई करते समय नींव खिसकने के मजदूर दब गया, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए, लोगो व अन्य मजदूरों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया, आनन फानन में उसी हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों में कोहराम मच गया, गुस्से में शव ऑटो में रख घटनास्थल पर लेकर गए, जहां सड़क और शव रख दिया। मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी थाना पुलिस संग पहुँच गए, जहां परिजनों को समझाने का प्रयास जारी था, परिजनों का कहना था जिसका काम चल रहा था वह देखने तक नही आया। मृतक का नाम थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपूर निवासी लवकुश मूल रूप से सुनाव का रहने वाला बताया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh