बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान.
शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी AHTU के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 29-05-2024 को फिरोजाबाद शहर क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के आस पास नशीले पदार्थों की नाबालिग बच्चों/छात्रों को बिक्री से रोकथाम हेतु “एक युद्ध नशा के विरुद्ध” अभियान एवं जनपद में बालश्रम/बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन की रोकथाम हेतु थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद में बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया । साथ ही थाना क्षेत्र में स्कूल/ कॉलेज के पास दुकानों पर नशीले पदार्थों की चैकिंग की गई व पैंपलेट चस्पा करते हुए बाल श्रम उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के सम्बंध में जागरुक किया गया । उक्त अभियान के अंतर्गत टीम द्वारा दुकानदारों/ होटल ढाबा / फैक्टरी आदि के मालिकों को हिदायत दी गयी कि कोई भी बाल श्रमिक को कार्य पर न लगाये अथवा पकडे जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।