जिलाधिकारी ने प्रत्याशियांे व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आग्रह व चेतावनी के साथ दिए निर्देश, शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी करें सहयोग।
मण्डी समिति के आसपास रहने वालें लोग अपने घरों पर किसी बाहरी व्यक्ति को न ठहरने देें, पुलिस करेगी सघन जांच।
किसी ने भी कानून व्यवस्था बिगाडने की कोषिष की तो गुण्डा एक्ट, गैंगस्टार सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जाएगा जेल।
जनपद में धारा 144 लागू है, कहीं पर भी भीड एकत्रित नही होने पाए, अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी, ऐसे लोगोें से सख्ती से निपटा जाएगा-डीएम
निष्पक्ष, पारदर्शी व्यवस्था व निर्वाचन आयोग के नियम-कानूनों का अक्षरशः पालन के साथ मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध।
मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 04 जून को प्रातः 8 बजे से जनपद की पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रमेष रंजन ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी प्रत्याषी व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतगणना सम्बन्धी सभी बारिकियों को बताते हुए सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियांे से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निर्देशों से भली-भंाती अवगत करा दें कि वह अपने व्यवहार व आचरण को संयमित रखंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार का विजय जुलूस पूर्णतः प्रतिबन्धित है, इसके लिए सभी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पहले से ही बताकर रखें। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी हो रही है और भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने पिछले विधानसभा मेें मतगणना के दौरान हुई पत्थरबाजी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस बार किसी ने भी कानून व्यवस्था को अपने हाथों में लेने की कोषिष की तो सख्ती से निपटा जाएगा।
यदि किसी की कोई षिकायत है तो हमें बताए या तैनात प्रेक्षक से लेकर भारत निर्वाचन आयोग तक बता सकता है, जिसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा, मगर किसी ने कानून व्यवस्था बिगाडने की कोषिष की तो निष्चित रूप से ऐसी कार्यवाही होगी जो हमेषा के लिए नजीर बनेगी। उन्होने कड़ाई से कहा कि प्रत्याषी व उनके उपस्थित प्रतिनिधि अपने लोगोें को स्पष्ट रूप से बता दें कि किसी ने भी भ्रामक खबर, अफवाह फैलाने व कानून व्यवस्था बिगाडने की कोषिष की तो गुण्डा एक्ट व गैगस्टार सहित आईपीसी की संगीन धाराओें में मुकदमा दर्ज कर जैल में डाला जाएगा। मतगणना स्थल मण्डी समिति के अंदर व बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जिसमें लाठी चलाने से लेकर रस्सा डालने तक की सभी टीम एक्टीवेट कर दी गयी है। मण्डी समिति के आसपास के आवासीय क्षेत्र की पुलिस सर्चिंग भी की जाएगी, अराजक तत्वों पर अभी से निगरानी की जा रही है और इसके लिए एलआईयू सहित सभी इंटेलिजेंस एजेंसियां सक्रिय है। उन्होने मण्डी समिति के आस पास के रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों पर किसी बाहरी व्यक्ति को न ठहरने दें, पुलिस द्वारा उनके घरांे की सघन चैकिंग भी की जाएगी।
उन्होने मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना केंद्र में अलग-अलग विधानसभा वार बनाए गए पाण्डालों मे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पण्डाल में 14-14 टेविल लगाईं गई है। प्रत्येक टेबिल पर प्रत्याशी का अपना एजेण्ट तैनात रहेगा जो मतगणना व ईवीएम के कंट्रोल यूनिट का डाटा अपनी आंखो से देख सकेगा। इसके अतिरिक्त ए आर ओ टेबिल पर भी गणना अभिकर्ता मौजूद रहकर मतगणना की निष्पक्षता व पारदर्शिता को देख सकता है। कोईं भी प्रत्याशी व एजेण्ट अपने साथ अस्त्र-शस्त्र व मोबाइल फोन, इलैक्ट्रॉनिक वॉच, लैपटॉप, आई पैड, टेबलेट, पेजर, बीडी सिगरेट, माचिश लाइटर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ तथा पानी की बोतल लेकर अन्दर प्रवेश नही करेगा, सभी प्रत्याशी व एजेण्ट अपना फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य धारण करेंगे, एक बार मतगणना केंद्र मे प्रवेश के बाद बाहर नही जाएगें और यदि बाहर जाते है तो पुनः प्रवेश नही दिया जाएगा, कोई भी अभिकर्ता एक टेबिल से दूसरे टेबिल या एक पण्डाल से दूसरे पण्डाल मे नही घूमेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मण्डी समिति व मण्डी समिति के आसपास बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनो भागो में विभाजित करते हए क्रमशः आउटर कार्डन, इनर कार्डन एव आसोलेशन कार्डन में पुलिस की डयूटी लगाईं गयी है। उन्होने बताया कि बैरियर लगाए गए है जिसमे एक बैरियर रामलीला ग्राउण्ड के पास लगाया गया है इस बैरियर से आगे किसी भी प्रत्याशी, एजेण्ट कार्मिक का वाहन आगे नही जाएगा, दूसरा बैरियर सुभाष तिराहा पर लगाया गया है, इस बैरियर से आगे मण्डी समिति की ओर केवल वास्तविक एजेण्ट प्रत्याशी तथा मतगणना कार्मिक ही जाएगे और तीसरा बैरियर मण्डी समिति मुख्य गेट के सामने से फिरोजाबाद की ओर एन0एच0 कट पर बैरियर लगाया गया है, यहां पर किसी भी प्रकार का आवागमन मण्डी समिति की ओर नही होगा। उन्होने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था मे फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले समस्त प्रत्याशी, एजेण्ट, कार्मिकों के वाहन रामलीला ग्राउण्ड में पार्क किए जाएगेे, इसी प्रकार से अधिकारियों के वाहन राही गेस्ट हाउस में पार्क किए जाएगें।