फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल प्रशासन में उस बक्त हड़कंप मच गया, जब सौ सैया बार्ड के पीछे जंगल में आग लग गयी, गनीमत रही कुछ ही समय में फायर फाइटरो की टीम मोके पर पहुंच गयी, आग बेकाबू होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया, अन्यथा स्थित बहुत भयंकर हो जाती
फ़िरोज़ाबाद शहर का 46 डिग्री का तापमान है गर्मी से बेहाल है, सोमबार की रात इस भीषण गर्मी में जिला अस्पताल के जंगल में आग लगने से सनसनी फेल गयी, घटना की सूचना तुरंत पुलिस ऒर फायर टीम को दी गयी, कुछ समय में फायर फाइटरो की टीम दमकल गाड़ी के साथ पहुंच गयी ऒर आग को बेकाबू होने से पहले ही कड़ी मसकद कर आग पर काबू पा लिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नवीन जैन ने बताया है, कोई भी जनहानि नहीं हुयी है, आग सौ सैया अस्पताल के पीछे लगी थी,आग बुझा दी गयी है ।
About Author
Post Views: 193