थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध असलहा रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त वीनुस खां पुत्र रसीश खां को रेलवे लोको कॉलोनी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्घ थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 348/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान– दिनांक 28.05.24 समय 08.15 बजे , रेलवे लोको कालौनी ग्राउण्ड लाइनपार टूण्डला फिरोजाबाद ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1-वीनुस खाँ पुत्र रसीश खाँ निवासी आलमपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. 01 अदद अवैध चाकू ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 348/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. है0का0 388 प्रमोद कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।