थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा युवक आत्महत्या के लिए उकसाने वाली युवती सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 346/24 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. रजनी पुत्री राजपाल 2. सौरभ कुमार पुत्र राजपाल को बस स्टैन्ड टूण्डला से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
वादी विपिन सिंह निवासी ललपुरा थाना ललपुरा जिला हमीरपुर द्वारा दिनांक 26-05-2024 को सूचना दी गयी कि उसके भाई मुकेश ने दिनांक 26.05.2024 को आत्महत्या कर ली है उसके भाई का प्रेम-प्रसंग रजनी पुत्री राजपाल निवासी अम्बेडकर पार्क हिमायूपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद से था जो दिनांक 25.05.24 को अपनी प्रेमिका से मिलने आया तब रजनी व उसके भाई सौरव द्वारा मुकेश के साथ मारपीट की गयी व उसका मानसिक उत्पीडन किया गया जिससे क्षुब्द होकर वादी के भाई मुकेश उपरोक्त ने दिनांक 26.05.24 को आत्महत्या कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 346/2024 धारा 306 भादवि बनाम 1. रजनी पुत्री राजपाल 2.सौरभ पुत्र राजपाल निवासीगण अम्बेडकर पार्क हिमायूपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 28.05.24 को पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों 1. रजनी व 2- सौरभ को बस स्टैण्ड टूण्डला से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 28.05.2024 समय 09.40 बजे स्थान बस स्टैन्ड टूण्डला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-रजनी पुत्री राजपाल निवासी अम्बेडकर पार्क हिमायूपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2-सौरभ पुत्र राजपाल निवासी अम्बेडकर पार्क हिमायूपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 346/2024 धारा 306 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।3. प्रशि0 उ0नि0 नदीम अली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. प्रशि0म0उ0नि0 निशा बंसल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 20 राजेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।