फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के रामलखन ढाबा के पास नींद की झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में भाई बहन हुये घायल,बहन को बीए की परीक्षा दिला कर लौट रहे थे,
वीओ -सोमवार की दोपहर करीव 2 बजे बाइक सवार को नींद की झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, हादसे में बाइक सवार मानवेन्द्र ऒर उसकी बहन नेहा गंभीर रूप से घायल हुयी है, बताया जाता है js यूनिवर्सिटी से बहन को बीए की परीक्षा दिलाकर भाई बहन लौट रहे थे, इसी दौरान नींद की झपकी आ गयी, जिससे हादसा हो गया, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, बाइक सवार कुबेरपुर के निवासी बताये जा रहे है
About Author
Post Views: 218