फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली कला के पास हाइवे पर असंतुलित होकर ईको कार पलटी, हादसे में 3 महिलाएं समेत 5 लोग हुये घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -फिरोजाबाद के जरोली कला के पास हाइवे पर तेज रफ़्तार के चलते हादसा हुआ है, सायकिल सवार को बचाने के प्रयास में ईको कार असतुलित होकर पलटी, हादसे में कार सवार तीन महिलाएं समेत 5 लोग घायल हुये है, बताया जाता है कार सवार गांव नगला हंशी से भागवत सुनकर गांव जेवडा जा रहे थे, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
About Author
Post Views: 231