फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ क्षेत्र के गांव हंसराम में प्रॉपर्टी बटवारे को लेकर दों पक्षों में हुआ ख़ूनी संग्राम, 3 लोग हुये लहू लुहान, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
रविबार की सुवह गांव हसराम में कुलदीप ऒर महाबीर सिंह नामक परिवार के दों पक्षों में उस बक्त महाभारत छिड़ गया, जब जमीन बटवारे के दौरान कहासूनी हो गयी, उसके बाद दोनों पक्षों जमकर लाठी डंडे चल गये, ख़ूनी सग्राम में महावीर पक्ष के तीन लोग घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 190