फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल परिसर में तीमारदार का मोबाईल चोरी कर भाग रहे दो आरोपियों को भीड़ ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, मोबाइल हुआ बरामद
पुलिस हिरासत खड़े नौशाद और फेजल है दोनों आरोपियों भीड़ ने एक तिमारदार का मोबाईल चोरी कर भागते समय पकड़ा, पुरा मामला है थाना उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल का, शुक्रवार की दोपहर करीव ढाई बजे राजू नामक सक्स अपने ससुर को दवाई दिलाने आया था, दवाई लेने के लिए लाइन में खड़ा था इसी दौरान एक आरोपी ने जेब से मोबाइल चुरा लिया, जैसे ही दोनों आरोपी बारदात को अंजाम देकर भागने लगे बेसे ही भीड़ ने पकड़ लिया, उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने दोनों आरोपियों हिरासत में ले लिया, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 208