वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वाँछित / वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.05.2024 को 01 नफर वारन्टी अभियुक्त अभिषेक उर्फ चैंगा पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सरगवा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित केश नं0 1297/23 U/S 377 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट चालानी थाना मटसैना फिरोजाबाद माननीय न्यायालय Addl. Distt.&Sessions/Addl.POCSO COURT NO 2 FIROZABAD को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण-
1-अभिषेक उर्फ चैंगा पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सरगवा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रेमशंकर पाण्डेय थाना मटसैना फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 तेजवीर सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
3. प्रशिक्षु उ0नि0 योगेश कुमार थाना मटसैना फिरोजाबाद