थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को 02 अवैध असलहा मय जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधाकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 18.05.2024 समय रात्रि समय 22.40 बजे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास से 1.भगवन्त राजपूत पुत्र गंगाराम, 2.विकास राठौर पुत्र गौरीशंकर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 231/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 232/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. भगवन्त राजपूत पुत्र गंगाराम निवासी बादरी पूठ थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. विकास राठौर पुत्र गौरीशंकर निवासी नवादा बहादुरपुर थाना लभेदी जनपद इटावा ।
बरामदगीः-
1. 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त विकास राठौरः-
1. मु0अ0स0 107/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 102/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बसरेहर जनपद इटावा ।
3. मु0अ0स0 247/2020 धारा 306 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना चौविया जनपद इटावा ।
4. मु0अ0स0 232/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त भगवन्त राजपूतः-
1. मु0अ0स0 0067/2017 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना चौविया जनपद इटावा ।
2. मु0अ0स0 271/2016 धारा 392/411 भादवि थाना चौविया जनपद इटावा ।
3. मु0अ0स0 137/2016 धारा 147/323 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0स0 298/2016 धारा 411/413 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
5. मु0अ0स0 0017/2023 धारा 379/411/413 भादवि थाना जहाँनगंज जनपद फतेहगढ़ ।
6. मु0अ0स0 379/2023 धारा 379/411 भादवि थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी ।
7. मु0अ0स0 052/2023 धारा 379/411 भादवि थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी ।
8. मु0अ0स0 073/2023 धारा 102/41 सीआरपीसी व 411/413 भादवि थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी ।
9. मु0अ0स0 409/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 102/41 सीआरपीसी व 411/420 भादवि थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी ।
10. मु0अ0स0 770/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना भौगाँव जनपद मैनपुरी ।
11. मु0अ0स0 231/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
1. उ0नि0 श्री गौरव शर्मा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. प्रशि0उ0नि0 कौशल कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्रशि0उ0नि0 तरूण कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।