निवेदन यह की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गंगा दसहरा महोत्सव यमुना तलहटी हनुमान टीला मंदिर स्थित दो दिवसीय आयोजन होने जा रहा है इस सन्दर्भ मे प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ वार्ता के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल यादव ने समिति का गठन किया और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।इस दौरान मेला कमेटी संरक्षक हरिशंकर तिवारी,संयोजक गुड्डा पहलवान, सह संयोजक सौरभ उपाध्याय, व उपाध्यक्ष व्यापारी नेता दुष्यंत यादव, व्यवस्थापक कन्हैया तिवारी युवा मोर्चा नेता अंकित तिवारी, प्रशांत तिवारी,सुभाष यादव भोले,प्रिंस पोरवाल, निक्की वार्ष्णेय,हिमांशु गुप्ता, सोनू जैन प्रशांत पोरवाल आदि लोग उपस्थित रहे और सुहाग नगर स्थित यादव धर्मशाला मे सम्पन्न हुई जिसमे सभी पदाधिकारीयों की घोषणा भी की गयी जिसका संचालन पंडित शुभम मिश्रा और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर तिवारी जी के नेतृत्व मे हुई गंगा दशहरा मेले मे दूर दराज से महान साधु संतो का आगमन भी होगा