थाना टूण्डला , सर्विलांस व एसओजी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान दो शातिर लुटेरों गोपाल उर्फ गोपाल कृष्ण उर्फ गुलशन व अनीश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गोपाल के पैर में गोली लगने से हुआ घायल । अभियुक्त अनीश को कांबिंग के दौरान किया गया गिरफ्तार ।

दोनों अभियुक्तों पर जनपद के विभिन्न थानों एवं अन्य जनपदों में पंजीकृत है लूट, डकैती व गैगस्टर के अभियोग ।
टूण्डला हाइवे से चंडिका गांव के रास्ते पर लगभग 300 मीटर पर हुई पुलिस से मुठभेड़ ।
घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया गया ।
एसपी सिटी, सीओ टूण्डला घटना स्थल पर उपस्थित ।
दोनों अभियुक्तों के कब्जे से निम्न बरामदगी ।
1 . लूटा हुआ मोबाइल फोन
2 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
3. अन्य 03 मोबाइल फोन जो अलग-अलग जगह से चोरी और लूटे हुए हैं
4 . एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
5 . दो खोखा कारतूस तथा
6 . दो जिंदा कारतूस बरामद हुए
दिनांक 10/05/2024 को बनकट रोड पर जितेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह गांव नगला मीरा थाना जलेसर जनपद एटा के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए आज दिनांक 17-05-24 को SOG व सर्विलांस तथा थाना टूंडला पुलिस टीम के द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में लुटेरों/ गैंगस्टरों/ ईनामियाँ अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17-05-2024 को समय करीब 23:40 बजे मुखबिर खास की सूचना पर स्थान फिरोजाबाद से टूंडला हाइवे से चंडिका गांव के रास्ते पर लगभग 300 मीटर पर पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें अभियुक्त गोपाल कृष्ण के पैर में गोली लगने से घायल हुआ जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया तथा अभियुक्त अनीश यादव को मौके से कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । फिरोजाबाद से टूंडला हाइवे से चंडिका गांव के रास्ते पर बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे इसी दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायर के दौरान अभियुक्त गोपाल कृष्ण के पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।
आपराधिक इतिहासः- गोपाल उर्फ गोपाल कृष्ण उर्फ गुलशन पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी बगदा चमरोली 125 फुटा रोङ थाना तंजागंज आगरा ।
1 मु0अ0सं0 1501/2022 धारा 392/411 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद ।
2 मु0अ0सं0 446/2023 धारा 2/3 गेंग्स्टर एक्ट थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
3 मु0अ0सं0 651/2022 धारा 392/411 भादवि थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
4 मु0अ0सं0 652/2022 धारा 34/392/411/420/467/468/471 भादवि थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
5 मु0अ0सं0 816/2022 धारा 34/392/411/420/467/468/471 भादवि थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
6 मु0अ0सं0 869/2022 धारा 34/394 भादवि थाना ताजगंज जनपद आगरा ।
7 मु0अ0सं0 873/2022 धारा 34/392/411 भादवि थाना ताजगंज जनपद आगरा ।

आपराधिक इतिहासः- अनीश पुत्र संजय निवासी नई आबादी नगला बुद्धी दयालबाग जनपद आगरा ।
1 मु0अ0सं0 501/2023 धारा 395/412 भादवि थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा ।
2 मु0अ0सं0 502/2023 धारा 9/25/27 आर्रम्स एक्टक्ट 307 भादवि थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh