दिनाँक 17.05.2024 को सायं 04.00 बजे जिलाधिकारी / अध्यक्ष महोदय सैनिक बन्धु द्वारा पूर्व में हुयी बैठकों में दिये गये निर्देशानुसार जिला सैनिक बन्धु की बैठक सुहाग नगर फिरोजाबाद में प्रारम्भ हुयी, जिसमें उपस्थित गैर सरकारी सदस्यों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को सम्बोधित करते हुये भारतीय जल, थल एवं वायु सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी सैनिकों ने लम्बी अवधि तक विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में दुर्गम स्थानों में परिवार से दूर रहकर देष सेवा की है, जिसके लिये आप बधाई के पात्र हैं। इस जनपद के सेवारत व पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के सम्मान की हर तरह से हर कीमत पर रक्षा की जायेगी साथ ही उपस्थित समस्त पूर्व सैनिकों को संक्षेप में परिचय देने का आग्रह किया गया। साथ ही उल्लिखित ऐजेण्ड विन्दुओं से सम्बन्धित समस्याओं पूर्व सैनिक/ पूर्व सैनिक आश्रितों / वीर नारियों आदि के किसी भी कार्य / समस्या निराकरण सरकारी कार्यालय में जाने पर उनके साथ सौम्य एवं अच्छा व्यवहार किये जाने, जैसी समस्याओं पर चर्चा हुयी एवं ऑन लाइन स्कीम के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराते हुये उ०प्र० राज्य निधि द्वारा सचलित 04 योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया तथा समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से किये जाने को निर्देश दिये गये है।

जिलाधिकारी / अध्यक्ष, महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में समस्त पूर्व सैनिकों की समस्यायें जो जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के माध्यम से प्रशासन को भेजी जायें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अलग से चिन्हित कर समस्त तहसीलों (कार्यालय / न्यायालय) के सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा त्वरित गति से निस्तारण की कार्यवाही अमल में लायी जाय।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से सचिव, जिला सैनिक बन्धु, कैप्टन आशीष कुमार मित्तल, (भारतीय नौ सैना से०नि०), कमाण्डर विजेन्द्र सिह, प्रभारी ई.सी.एच.एस., उपाध्यक्ष, सैनिक बन्धु, हवलदार, चन्द्रपान यादव, फौजी रामवीर सिंह, वीर नारी श्रीमती रूबी, श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती घार श्री, श्रीमती नीलम देवी एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व सैनिक/ उनके आश्रित आदि उपस्थित रहे।

अन्त में बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुयी ।

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, जनपद- फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh