वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 41 लाख बावन हजार एक सौ साठ रूपये (41,52,160 रूपये) की अचल सम्पत्ती को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।

 🟩 गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान की पूर्व में भी थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मूल्य 2 करोड़ 51 लाख 97 हजार 473.6 रुपये की चल अचल सम्पत्ति की जा चुकी है कुर्क……..

 🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही ।

 🟩 गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत….

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम मय राजस्व टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 154/2023 धारा 2/3 गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित गैंगस्टर एचएस 111 ए साजिद खान पुत्र स्व0 श्री ताहिर खान निवासी मौ0 कटरा पठानान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 41 लाख बावन हजार एक सौ साठ रुपये (41,52,160 रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

क्र0सं0 सम्पत्ती का प्रकार कुर्क की गयी सम्पत्ती का मूल्य
1 थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला कटरा सुनारान स्थित सम्पत्ती क्षेत्रफल 39.52 वर्गमीटर भवन संख्या 99 दो मंजिला मकान (बेसमेंट अतिरिक्त ) 41,52,160 रूपये ।

गैंगलीडर साजिद खान पुत्र स्व0 ताहिर खान निवासी मौ0 कटरा पठानान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद का आपराधिक विवरण –
1.अ0सं0 359/95 धारा 364/365/387 भादवि थाना मकराना राजस्थान
2.अ0सं0 100/2003 धारा 325/323/504 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
3.अ0सं0 574/2007 धारा 189/147/380/447/323/506 भादवि
4.अ0सं0 97/2010 धारा 307/504/427 भादवि थाना रामगढ फिरो0
5.अ0सं0 495/2014 धारा 147/148/149/307 भादवि
6.अ0सं0 727/15 धारा 307/384/504/506 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
7.अ0सं0 1396/15 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
8.अ0सं0 278/18 धारा 147/374/427/504/506 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
9.अ0सं0 227/20 धारा 420/467/468/471/120बी/504/506 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
10.अ0सं0 14/23 धारा 452/506 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
11.अ0सं0 16/23 धारा 323/504/506/307/386 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
12.अ0सं0 707/2023 धारा 420/406/147/323/504/506/452 भादवि थाना दक्षिण फिरो0
13.अ0सं0 154/2023 धारा 2/3 गैंग स्टर एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh