थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 02-02 जिन्दा कारतूस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/05/2024 को डांक बगला मस्जिद के बराबर में खाली पडे मैदान से अभि0गण 1.आसिफ पुत्र हनीफ कुरैशी निवाली ताडो वाली बगिया कुरैशियान वाला कब्रिस्तान थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष 2.जुबैर पुत्र हबीब निवासी मोहम्मदगंज थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष को मय 02-02 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 228/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व 229/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त आसिफ व जुबैर उपरोक्त को मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
डांक बगला मस्जिद के बराबर में खाली पडा मैदान दिनांक 17/05/2024 समय 08.40 बजे
बरामदगी का विवरण –
04 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.आसिफ पुत्र हनीफ कुरैशी निवाली ताडो वाली बगिया कुरैशियान वाला कब्रिस्तान थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष
2.जुबैर पुत्र हबीब निवासी मोहम्मदगंज थाना दक्षिण फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 अजय सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्र0 आदित्य प्रताप सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
3. उ0नि0 प्र0 उ0नि0 हाकिम सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।