थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा शातिर बाइक चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना दक्षिण पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त आशीष पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र सुरेश अवस्थी निवासी लोहिया नगर जलेसर रोड बनवारी का किराये का मकान थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष सम्बन्धित अ0सं0 317/24 धारा 380/411 भादवि में मय चोरी की मो0सा0 न0 यूपी 83AH 3809 इंजन नं0 HA10EYFHL38737 तथा चेसिस नं0 MBLHA10CAFHL08430 व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया । वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 17.05.2024 को थाना दक्षिण फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, तलाश वांछित अपराधी में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आशीष पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र सुरेश अवस्थी निवासी लोहिया नगर जलेसर रोड बनवारी का किराये का मकान थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 21 को मालगोदाम के पास से मय मय चोरी की मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर प्रो न0 यूपी 83AH 3809 इंजन नं0 HA10EYFHL38737 तथा चेसिस नं0 MBLHA10CAFHL08430 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 317/24 धारा 380/411 भा0द0वि0 में गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है, विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 319/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-आशीष पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र सुरेश अवस्थी निवासी लोहिया नगर जलेसर रोड बनवारी का किराये का मकान थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-317/24 धारा 380/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0- 319/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1-चोरी की एक मोटरसाइकिल न0 यूपी 83AH 3809
2-एक तमंच 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना दक्षिण
3. उ0नि0 प्रशि0 श्री अरुण कुमार थाना दक्षिण