थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त आकाश अवैध असलहा सहित गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश व दविश वांछित अपराधी के दौरान आकाश पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हिमांय़ुनगर गली न0 1 असर्फी नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को पत्थर वाली गली के पास खाली मैदान से नाजायज 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 318/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1. आकाश पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हिमांय़ुनगर गली न0 1 असर्फी नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
बरामदगी—
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास—
1.अ0सं0-316/24 धारा 354/ 323/504 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना दक्षिण
2.अ0सं0-318/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फि0बाद
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण
2. उ0नि0 श्री आनन्द सिंह चौकी प्रभारी महावीर नगर थाना दक्षिण
3. उ0नि0 प्रशि0 विवेक चौहान थाना दक्षिण