स्कबाड़ गोदाम में लगी भयंकर आग

फ़िरोज़ाबाद के रसूलपुर टूटी पुलिया क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी, आग इतनी भयानक थी की फायर फाइटरो को करीव दों से ढाई घंटे की कड़ी मसकत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका,

आग की तस्बीर फ़िरोज़ाबाद के रसूलपुर इलाके की है, आग सब कुछ जलाने पर आमादा है,फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए है, इतना ही नहीं आग की ऊँची लपटो को करीव एक किलो मीटर से देखा जा सकता है,आपको बता दे एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भयंकर थी की आग को काबू करने के लिए जिले की 5 दमकल गाड़िया मगानी पड़ी, ऒर फायर फाइटरो को करीव दों से ढाई घंटे की कड़ी मसकत के बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका, आग लगने की कारण बिजली शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh