थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा एक बालक को खोजकर किया परिजनों के सुपुर्द ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा गुमशुदा/अपहृता/अपहृत की सकुशल बरामदी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.05.2024 को गुम हुए एक गुमशुदा बालक उम्र करीब 15 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 98/2024 धारा 363 भादवि थाना रजावली को पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए इमलिया तिराहा से सकुशल बरामद किया गया है । थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की जा रही है ।
बरामद गुमशुदा बालक –
1. गुमशुदा बालक उम्र करीब 15 वर्ष ।
गुमशुदगी के सम्ब्ध में पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 98/2024 धारा 363 भादवि थाना रजावली फिरोजाबाद ।
गुमशुदा बरामद करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 श्री उमेश कुमार शर्मा थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 346 बल्देव सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1042 असफाक अहमद थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।